Ank Jyotish - N D Shrimali

अंक ज्योतिष

अंक ज्योतिष एक नवीन विद्या है, जिसके द्वारा मात्र जन्म-तारीख से भविष्यफल स्पष्ट किया जा सकता है। 

इस पुस्तक के प्रारम्भ में 'अंक ज्योतिष: एक विवेचन' तथा अन्त में 'अंक ज्योतिष: भविष्यदर्शन' नामक दो नये अध्याय दिये हैं।  वे सर्वथा मौलिक हैं और पहली बार प्रकाशित हो रहे हैं, जिनके माध्यम से प्रैक्टिकल रूप में अंक ज्योतिष से भविष्यफल स्पष्ठ करने की विधि प्रस्तुत की जा रही है। 

Author

डॉ. नारायणदत्त श्रीमाली 

Book Details